Wednesday, November 9, 2011

29 साल बाद ब्रह्मांड में पिता और पुत्र की दुश्मनी एक ही राशि में


29 साल बाद ब्रम्हांड के दो बड़े दुश्मन एक ही राशि में आने वाले हैं। सूर्य और शनि पिता-पुत्र है। 15 तारीख को शनि अपनी उच्च राशि में आ जाएगा लेकिन सूर्य पहले से ही तुला राशि में है। ये सूर्य की नीच राशि है। सूर्य और शनि एक दूसरे के दुश्मन है लेकिन 15 तारिख से सूर्य और शनि एक ही राशि में आ जाएंगे। सूर्य 17 तारीख को अपनी राशि बदल लेगा और वृश्चिक राशि में आ जाएगा।

इस साल का महासंयोग-

इस साल की शुरुआत यानी एक जनवरी को शनिवार था। इस साल का आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को भी शनिवार ही है। हिन्दू पंचांगों के अनुसार अभी क्रोधी नाम का संवत्सर चल रहा है। इसके स्वामी शनि देव हैं। ज्योतिषियों के अनुसार लगभग 150 साल पहले ऐसा हुआ था कि शनि अपने ही संवत्सर में अपनी उच्च राशि में आया हो।



जानें किस राशि वाले पर क्या असर

ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की यह स्थिति ज्यादातर राशियों के जातकों के लिए शुभ रहेगी।



मेष- इस राशि वालों को धन लाभ होगा। विद्यार्थियों के लिए शुभ रहेगा। कार्यक्षेत्र में इस राशि वालों को पदोन्नति मिलेगी। शनि सामान्य रहेगा।

वृष- इस राशि वालों के लिए शुभ फल देने वाला होगा। वृष राशि वालों को हर काम  में सफलता मिलेगी।

मिथुन- मिथुन राशि वालों को संतान सुख मिलेगा। सम्पति मिलेगी और ढैय्या उतरेगी।

कर्क- इस राशि के लोग बच के रहेें दुर्घटना और राजकीय पीड़ा के योग बनेंगे।

सिंह- सिंह राशि वालों के  लिए भाग्योदय का समय रहेगा। हर काम पूरे होंगें। कार्य सिद्धि और साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी।

कन्या- इस राशि से शनि के निकलने से प्रमोशन, धन लाभ मिलेगा।

तुला- तुला राशि वालों को शत्रुओं पर विजय मिलेगी साथ ही मेहनत अधिक करना पड़ेगी।

वृश्चिक- इस राशि वालों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ सकता है। विश्वास घात भी हो सकता है सावधान रहें।

धनु- इस राशि वालों को आर्थिक लाभ और राज पद से सम्मान मिलेगा।

मकर- मकर राशि वालों के हर काम पूरे होंगे। रूका हुआ पैसा मिलेगा।

कुंभ- कुंभ राशि वालों को मान-सम्मान में वृद्धि मिलेगी। अचानक धन लाभ के योग बनेंगे।

मीन- इस राशि वालों को सावधान रहना चाहिए। शारीरिक व आर्थिक पीड़ा हो सकती है।


any body who will try to steal or miss use or blog will be dealt severly acording to law

Jyotishachary Varinder Kumar JI 
Shop No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

01614656864
09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com,sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678

10 नवंबर : आज का पंचांग, ग्रह स्थिति और यात्रा की शुभ दिशा


जानिए: आज का पंचांग, किस दिशा में यात्रा करें? चोरी गई वस्तु कहां मिलेगी? आज कौन सा ग्रह, किस राशि में है?

10 नवंबर 2011: गुरुवार, सूर्य दक्षिणायन, कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष, शोभन नाम संवत्सर, संवत् 2068, शरद ऋतु।

तिथि - पूर्णिमा

विशेष - कार्तिक स्नान

नक्षत्र - भरणी (रात और दिन)

सूर्योदय - 05:55

सूर्यास्त - 07:10

अक्षांश - 23:11 उत्तर

देशांश - 75:43 पूर्व

ग्रह स्थिति - चंद्र मेष में, सूर्य तुला में, मंगल कर्क में, बुध कन्या में, गुरू मेष में, शुक्र वृश्चिक में, शनि कन्या राशि में, राहु वृश्चिक में और केतु वृष राशि में स्थित है।

किस दिशा में यात्रा - उत्तर दिशा, यदि आवश्यक हो तो दही का सेवन करके यात्रा करें।

किस दिशा में चोरी - दक्षिण दिशा में चोरी गई समझें, नहीं मिलेगी।

 

any body who will try to steal or miss use or blog will be dealt severly acording to law

Jyotishachary Varinder Kumar JI 
Shop No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

01614656864
09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com,sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678

हर रोज बोलें गणेश, विष्णु व शिव गायत्री मंत्र..झटपट होगी जोरदार तरक्की


बुद्धि, संयम और गुण जीवन में हर कदम पर यश व सफलता का कारण बनते हैं। भगवान गणेश, विष्णु और शिव की भक्ति क्रमश: ज्ञान, शांति और सुख देने वाली ही मानी गई है। माना जाता है कि श्री गणेश विघ्रहर्ता, विष्णु जगतपालक और शिव संहारक शक्तियों से अनिष्ट व बाधाओं का नाश कर तरक्की की राह आसान बना देते हैं।

यही कारण है कि हर रोज खासतौर पर आज बुधवार व बैकुंठ चतुर्दशी के संयोग में श्री गणेश, विष्णु और शिव गायत्री मंत्रों का स्मरण मात्र ही संकटमोचक और मनोरथ सिद्धि के लिए अचूक बताया गया है। इन मंत्रों का ध्यान कार्यसिद्धि की कामना से मन ही मन किसी भी वक्त करना भी शुभ होता है। जानते हैं ये शुभ मंत्र -

- भगवान गणेश, विष्णु और शिव को चंदन लगाकर क्रमश: दूर्वा, पीताम्बर वस्त्र या तुलसी और बिल्वपत्र या धतुरा चढ़ाएं। मिठाई का भोग लगाएं। धूप व दीप जलाकर नीचे लिखे मंत्रों का स्मरण सफलता व तरक्की की इच्छा से कर आरती करें -

गणेश गायत्री मंत्र -

ऊँ एकदंताय विद्महे

वक्रतुण्डाय धीमहि,

तन्नो दंती प्रचोदयात्।

शिव गायत्री मंत्र -

ऊँ तत्पुरुषाय विद्महे,

महादेवाय धीमहि,

तन्नो रुद्र प्रचोदयात्।

विष्णु गायत्री मंत्र -

ऊँ नारायणाय विद्महे,

वासुदेवाय धीमहि

तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्।।

इन मंत्रों का स्मरण किसी परेशानी में मन ही मन करना संकटमोचक भी होता है।

any body who will try to steal or miss use or blog will be dealt severly acording to law

Jyotishachary Varinder Kumar JI 
Shop No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

01614656864
09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com,sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678

आज ऐसे करें श्रीगणेश को प्रसन्न, हर मनोकामना पूरी होगी


भगवान गणेश सभी दु:खों को दूर करने वाले हैं। प्रसन्न होने पर श्रीगणेश भक्तों की सभी मन्नतें पूरी करते हैं। बुधवार को गणेशजी का दिन माना जाता है। यदि इस दिन सच्चे मन से जो कुछ गणेशजी से मांगा जाए वह जल्दी से जल्दी मिल जाता है। मनचाही कामना के लिए आज यानी बुधवार को नीचे लिखे उपाय करें-

उपाय

- कुंवारी कन्या विवाह की कामना से श्रीगणेश को मालपुए अर्पण करें तो उसका शीघ्र विवाह होता है।

- कार्य सिद्धि हेतु ब्राह्मïण पूजा करके गुड़-घी आदि दान करने से धन प्राप्ति होती है।

- गुड़ में दूर्वा लगाकर नंदी (सांड) को खिलाने से रुका हुआ धन प्राप्त होता है।

- दूर्वा के गणेश बनाकर दूर्वा से पूजा करना महान पुण्यप्रद माना जाता है। श्री गणेश की प्रसन्नता के लिए गणेश को दूर्वा, मोदक, गुड़ फल, मावा-मिïष्ठान आदि अर्पण करें। ऐसा करने से भगवान गणेश सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। 

any body who will try to steal or miss use or blog will be dealt severly acording to law

Jyotishachary Varinder Kumar JI 
Shop No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

01614656864
09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com,sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678

15 तारीख से पहले बेच दें घर का कबाड़ वरना, बच नहीं पाओगे


लुधियाना के ज्योतिषाचार्य Varinder Kumar JI  के अनुसार अगर आपके घर में कई दिनों से कबाड़ इकट्ठा हो रहा है तो आप सावधान हो जाएं। ये कबाड़ आपकी परेशानी और मुसिबतों का सबब बन सकता हैं। अगर आपने 15 नवंबर तक घर का कबाड़ नहीं बेचा तो आपके बुरे दिन शुरू हो सकते हैं। ज्योतिष में शनि कबाड़ का कारक माना जाता है। क्योंकि कबाड़ का ज्यादातर हिस्सा लोहा होता है और लोहा शनि की धातु होती है।

15 नवंबर को शनि देव राशि बदलेंगे तब शनि देव अपनी उच्च राशि में आ जाऐंगे। तब शनि की नजरें, ढैय्या और साढ़ेसाती सब कुछ बदल जाएगा। अगर आप शनि के बदलने से पहले घर का कबाड़ बेच दें तो आप शनि का बुरा असर नहीं होगा और आप मुसीबतों और नुकसान से बच जाएंगे।

घर में कबाड़ा इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए। इससे घर में दरिद्रता आती है। वास्तु के अनुसार भी घर में कबाड़ का इकट्ठा होना अच्छा नहीं माना जाता। मान्यता है कि घर में कबाड़ इकट्ठा होने से वास्तुदोष बढ़ता है।

साथ ही घर की सकारात्मक ऊर्जा में कमी आती है। नकारात्मक ऊर्जा बढऩे लगती है। इससे घर में रहने वाले लोगों को मानसिक तनाव व आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए जो लोग शनि से बचना चाहते हैं वो अपने घर में कबाड़े को एकत्रित नहीं होने दें।

साथ ही अगर आप कबाड़ बेचना चाहते हैं तो जहां तक हो सकें शनिवार के दिन बेचें। कबाड़ बेचकर उसका पैसा अपने पास नहीं रखें। दरअसल पुराने लोहे के सामान में शनि का व अन्य सामानों में पितृ का वास माना जाता है। इसीलिए कहा जाता है कि घर में कबाड़ा इकट्ठा होने पर शनि का दोष भी लगता है।

इसलिए शनि के कुप्रभाव से बचने के लिए कबाड़ बेचकर उसका पैसा गरीबों में दान कर देना चाहिए या उससे मिठाई खरीदकर गरीब बच्चों में बांटना

चाहिए। इससे घर की सुख समृद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही दरिद्रता दूर होती है।

any body who will try to steal or miss use or blog will be dealt severly acording to law

Jyotishachary Varinder Kumar JI 
Shop No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

01614656864
09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com,sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678

जवानी में हो बुढ़ापे का दर्द हो तो समझ लें चालु हो गई शनि की सनसनी


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि सबसे शक्तिशाली ग्रह है। शनि की स्थिति किसी भी व्यक्ति की श्रेष्ठ कुंडली को भी बदल सकती है। शनि यदि शुभ हो तो व्यक्ति को सभी सुख प्रदान करता है। इसके विपरित अशुभ शनि होने पर व्यक्ति को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

शनि अशुभ होने पर कई बुरे प्रभाव देता है। इन बुरे प्रभावों में शारीरिक बीमारियां भी शामिल हैं। यदि किसी जवान व्यक्ति को जोड़ों का दर्द सताने लगे तो संभव है कि उसकी कुंडली में शनि का कोई दोष प्रारंभ हो गया है। ऐसे में शनि को प्रसन्न करने के उपाय अवश्य करना चाहिए।

सामान्यत: जोड़े में दर्द बुढ़ापे की समस्या है लेकिन यह बीमारी कम उम्र में ही जब पैर पसार लें तो समस्या गंभीर हो जाती है। इससे निजात पाने के लिए दवाइयों का सहारा तो लिया जा सकता है साथ ही खान-पान और दिनचर्या को संतुलित करने की भी आवश्यकता होती है। इसके अलावा नियमित रूप से योगा भी इस बीमारी को दूर रखता है।

ज्योतिष के अनुसार हमारे शरीर के विभिन्न अंगों के कारक ग्रह बताए गए हैं। जिस ग्रह से संबंधित जो अंग रहते हैं उनमें किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी उत्पन्न हो तो समझ लेना चाहिए कि संबंधित ग्रह का दोष शुरू हो गया है। हमारे जोड़ों के संबंध में शनि देव कारक ग्रह हैं। अत: शनि के अशुभ होने पर व्यक्ति को जोड़ों के दर्द की समस्या होने लगती है। जिन लोगों के साथ इस प्रकार होता है उन्हें शनि के निमित्त शनिवार को तेल का दान करना चाहिए और शरीर पर तेल मालिश करना चाहिए। 

any body who will try to steal or miss use or blog will be dealt severly acording to law

Jyotishachary Varinder Kumar JI 
Shop No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

01614656864
09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com,sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678

रात के समय ऐसा दीपक लगाने से पैसा खुद आएगा आपके घर, क्योंकि.


वेद-पुराणों के अनुसार इस सृष्टि का निर्माण भगवान शिव की इच्छा मात्र से ही हुआ है। अत: इनकी भक्ति करने वाले व्यक्ति को संसार की सभी वस्तुएं आसानी से प्राप्त हो जाती हैं। शिवजी अपने भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पलभर में ही पूरी कर देते हैं। नियमित रूप से शिवलिंग का पूजन करने वाले व्यक्ति के जीवन में दुख कम ही महसूस होते हैं।

शिवजी के पूजन से श्रद्धालुओं की धन संबंधी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं। शास्त्रों में एक सटीक उपाय बताया गया है जिसे नियमित रूप से अपनाने वाले व्यक्ति अपार धन-संपत्ति प्राप्त हो सकती है। इस उपाय के संबंध में शिवपुराण में एक कथा दी गई है। कथा के अनुसार अतिप्राचीन काल काल में गुणनिधि नामक व्यक्ति बहुत गरीब था और वह भोजन की खोज में लगा हुआ था। इस रात हो गई और वह एक शिव मंदिर में पहुंच गया। गुणनिधि ने सोचा कि उसे रात्रि विश्राम इसी मंदिर में कर लेना चाहिए। रात के समय अत्यधिक अंधेरा वहां हो गया। इस अंधकार को दूर करने के लिए उसने शिव मंदिर में अपनी कमीज जलायी थी। रात्रि के समय भगवान शिव के समक्ष प्रकाश करने के फलस्वरूप से उस व्यक्ति को अगले जन्म में देवताओं के कोषाध्यक्ष कुबेर देव का पद प्राप्त हुआ।

इस कथा के अनुसार ही शाम के समय शिव मंदिर में दीपक लगाने वाले व्यक्ति को अपार धन-संपत्ति एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होती हैं। अत: नियमित रूप से रात्रि के समय किसी भी शिवलिंग के समक्ष दीपक लगाना चाहिए।

any body who will try to steal or miss use or blog will be dealt severly acording to law

Jyotishachary Varinder Kumar JI 
Shop No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

01614656864
09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com,sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678

ये हैं लक्ष्मी को गुस्सा दिलाने वाली बातें, क्या आप भी ये करते हैं?


क्यों ऐसा होता है कि आप मेहनत करते हैं और आपको उसका परिणाम नहीं मिलता? आप मेहनत करते हैं और आपको पैसा नहीं मिलता? ऐसा इसलिए होता है कि जाने अंजाने में आप वो काम कर देते हैं जिससे लक्ष्मी नाराज हो जाती है। तो जानें ये हैं। लुधियाना के ज्योतिषाचार्य Varinder Kumar JI  के अनुसार लक्ष्मी के रूठन जाने के कारण.... 

- वेद-पुराण के अनुसार जो व्यक्ति सूर्योदय के बाद सोता है या सूर्यास्त के समय सोता है उससे लक्ष्मी रूठ जाती हैं। इसके साथ दिन में सोना भी लक्ष्मी का नाश करता है।

- रात में दही तथा दिन में दूध का सेवन करने से लक्ष्मी का नाश होता है।

- घर में या प्रतिष्ठान या दुकान में किसी प्रकार की गंदगी या बदबु हो तो लक्ष्मी रूठ जाती है।

- किसी भी दिन विशेषकर गुरुवार को ज्यादा ऊंची आवाज में बोलने या लडऩे से लक्ष्मी उस घर में निवास नहीं करती हैं।

- जिस घर में पति-पत्नी का आपस में विवाद होते रहता है वहां लक्ष्मी की कृपा नहीं होती हैं।

- जो व्यक्ति पूरी तरह साफ-सफाई से नहीं रहता उसके यहां देवी लक्ष्मी निवास नहीं करती हैं।

 शास्त्रों में वर्जित किए गए कार्यों को करने वाले व्यक्तियों से महालक्ष्मी हमेशा ही दूर रहती हैं।

इन बातों का ध्यान रखने पर लक्ष्मी हमेशा आप से खुश रहेगी और आपके घर पर निवास करेगी।


any body who will try to steal or miss use or blog will be dealt severly acording to law

Jyotishachary Varinder Kumar JI 
Shop No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

01614656864
09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com,sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678

कपड़े पहनते समय सिक्के गिरे तो होगा कुछ अच्छा, क्योंकि...


काफी लोगों के साथ ऐसा होता है कि कहीं जाते वक्त या कपड़े पहनते समय पैसे गिर जाते हैं। लुधियाना के ज्योतिषाचार्य Varinder Kumar JI  के अनुसार ज्योतिष  में इसे शकुन माना जाता है और निकट भविष्य में इसके शुभ फल प्राप्त होते हैं।
शकुन और अपशकुन को ज्योतिष में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करने से पहले कुछ ना कुछ शकुन या अपशकुन अवश्य होते हैं उन्हें समझना पड़ता है। इन्हीं छोटी-छोटी घटनाओं में कार्य की सफलता या असफलता के संकेत छुपे होते हैं। आजकल ऐसी बातों को अंधविश्वास भी माना जाता है लेकिन ज्योतिष एक विज्ञान ही है और इसके अनुसार ऐसी घटनाओं का संबंध हमारे भविष्य से जुड़ा होता है।
अगर आप कहीं जा रहे हैं या आप कपड़े पहन रहे हैं और जेब से पैसे गिरें तो इसे शुभ संकेत मानना चाहिए। ऐसा होने पर निकट भविष्य में आपको धन प्राप्ति के योग बनते हैं। इसी प्रकार यदि किसी लेन-देन के समय आपके हाथ से पैसा छूट जाए तो भी इसे शुभ माना जाता है। साथ ही यदि कपड़े बदलते वक्त भी ऐसा हो तो शुभ होता है। इन घटनाओं का फल कितने समय में मिलेगा इसका कोई निश्चित दिन नहीं है लेकिन शुभ फल अवश्य ही प्राप्त होता है।
any body who will try to steal or miss use or blog will be dealt severly acording to law

Jyotishachary Varinder Kumar JI 
Shop No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

01614656864
09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com,sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678

9 नवंबर : आज का पंचांग, ग्रह स्थिति और यात्रा की शुभ दिशा


जानिए: आज का पंचांग, किस दिशा में यात्रा करें? चोरी गई वस्तु कहां मिलेगी? आज कौन सा ग्रह, किस राशि में है?
9 नवंबर 2011: बुधवार, सूर्य दक्षिणायन, कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष, शोभन नाम संवत्सर, संवत् 2068, शरद ऋतु।

तिथि - चतुर्दशी

नक्षत्र - अश्विनी रात 4.48 से भरणी

सूर्योदय - 05:55

सूर्यास्त - 07:10

अक्षांश - 23:11 उत्तर

देशांश - 75:43 पूर्व

ग्रह स्थिति - चंद्र मेष में, सूर्य तुला में, मंगल कर्क में, बुध कन्या में, गुरू मेष में, शुक्र वृश्चिक में, शनि कन्या राशि में, राहु वृश्चिक में और केतु वृष राशि में स्थित है।

किस दिशा में यात्रा - उत्तर दिशा, यदि आवश्यक हो तो मिश्री का सेवन करके यात्रा करें।

किस दिशा में चोरी - पूर्व दिशा में चोरी गई समझें, जल्दी ही मिलेगी।

any body who will try to steal or miss use or blog will be dealt severly acording to law

Jyotishachary Varinder Kumar JI 
Shop No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

01614656864
09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com,sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678